बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पावर ग्रिड से 9 लाख रुपये के तार चोरी, शाहपुर थाने में दर्ज हुई FIR - Theft In Electricity Power Grid

पटना के शाहपुर क्षेत्र में चोरों ने पावर ग्रिड से तारों का बंडल चुरा लिया. मामले को लेकर विभाग ने FIR दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि चुराए गए तार की कीमत लाखों रुपए में थी. पढ़ें पूरी खबर...

पॉवर ग्रीड
theft in electricity power grid

By

Published : Apr 7, 2022, 12:45 PM IST

पटना: राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र (Shahpur Police Station) के सरारी पॉवर ग्रीड से चोरी (Theft From Sarari Power Grid) का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के नजदीक पावर ग्रीड से तार की चोरी (Theft Wire From Power Grid) हुई है. इस पूरे मामले की शिकायत नजदीकी थाने को दी गई है. जांच पड़ताल चल रही है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: चोरों के निशाने पर बिजली की तार, लाखों रुपये का कॉपर वायर किया साफ

सहायक अभियंता ने बताया-पावर ग्रिड के सहायक अभियंता सतेंद्र कुमार (Power Grid AE Satendra kumar)ने शाहपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पटना के नजदीक दानापुर से चोरों ने बिजली तार की चोरी है. बीती रात बेखौफ चोरों ने शाहपुर थाने के सरारी विद्युत पावर ग्रिड से साढ़े आठ लाख रुपये के तार की चोरी की है. कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात चोर आये. उसके बाद पावर ग्रिड परिसर से तार चोरी (Wire Theft From power Grid Premises) कर भाग निकले. उन्होंने पुलिस को मामले के बारे में बताया कि परिसर में तार के चक्के रखे हुए थे. बुधवार को सुबह जब कर्मियों ने देखा कि तार गायब है, इस घटना की सूचना हमें दी. सूचना मिलने के बाद परिसर में गये. वहां देखा कि रखे हुए तार के बंडल गायब थे. जिसकी कीमत आठ लाख रुपये से अधिक थी.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: बिजली के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, 3 मासूमों के सिर से छिना पिता का साया

थानाध्यक्ष ने बताया- शिकायत मिलने के बाद थानाध्यक्ष सफीर आलम पावर ग्रीड पहुंचे. पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने सरारी पावर ग्रिड में तार की चोरी के मामले में शिकायत की है. उसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details