पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है. जानकारी के अनुसार, दानापुर के सगुना मोड़ के पास बंद घर से चोरों ने 40 हजार नकदी सहित लाखों रुपये का आभूषण की चोरी कर ली. वहीं, घर वापस आने पर परिजनों ने ताले टूटे देखे तो उनके होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चोरों ने 40 हजार नकदी सहित लाखों रुपये का उड़ाया आभूषण - दानापुर का सगुना मोड़
दानापुर के सगुना मोड़ के पास बंद घर से 40 हजार नकदी सहित पांच लाख के गहनों की चोरी चोरों ने कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
घर बंद था ऐसे में चोरों ने इसे अपना निशाना बनाया और आसापास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि निलेश कुमार की पत्नी विभा कुमारी 28 नवंबर को घर बंद करके रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. सोमवार को वापस आई तो देखी कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है.
40 हजार नकदी सहित 5 लाख के गहनों की चोरी
गृह स्वामी ने बताया कि चोरों ने करीब पांच लाख रुपये का जेवरात, चालीस हजार रुपये समेत अन्य सामान चुरा लिए हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.