पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में चोरी पटनाः राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास पर चोरी का एक मामला सामने आया है. इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की गई है. सुधाकर सिंह के सरकारी पीए उमाशंकर ने बताया कि चोरों ने घटना को रात के समय अंजाम दिया है. लुटेरों ने घर के अंदर लगे नल को उखाड़ लिया है और आवास में रखे कई सामान अपने साथ ले गए. फ्लैट के एक कमरे की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःAction on Sudhakar Singh: नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा महंगा, RJD ने सुधाकर सिंह को भेजा नोटिस
फ्लैट में ताला लगा हुआ था तालाः सुधाकर सिंह को हाल ही में 14/3 एमएलए फ्लैट आवंटित किया गया था. दर्ज शिकायत में बताया गया है कि घटना के वक्त सुधाकर सिंह अपने फ्लैट में मौजूद नहीं थे और न ही घर का कोई और सदस्य वहां था. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने घर से बल्ब और नल चोरी कर लिया है. सुधाकर सिंह ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःये घटना 31 जनवरी की रात की बताई जा रही है. जिसकी शिकायत कल यानी बुधवार को कोतवाली थाने में की गई है, मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस ने आकर निरीक्षण किया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उनको पकड़ा जाएगा.
मंत्री पद से देना पड़ा था इस्तीफाः दें कि सुधाकर सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल, सुधाकर सिंह जब मंत्री बने थे, तब उन्होंने कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को सार्वजनिक तौर पर कबूला था. उन्होंने कहा था कि उनके विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं और वह चोरों के सरदार हैं. उनकी बयानबाजी के बाद जब विवाद बढ़ा तो उनको कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. मंत्रिमंडल से हटने के बाद भी वह शांत नहीं हुए और लगातार बयानबाजी करते रहे. आज भी वो अक्सर सरकार पर निशाना साधने और अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.