बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, फिर भी नहीं संभल रहे लोग - कोरोना का आंकड़ा

पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद राजधानी के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं.

corona virus in patna
corona virus in patna

By

Published : Jul 28, 2020, 9:13 PM IST

पटना:राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. हर दिन बिहार में नए मरीज सामने आ रहे हैं. सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा रखा है. पिछले 10 दिनों में ही करीब 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज मौत के शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद राजधानीवासी कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

बेहिसाब बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा
पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 20 जुलाई को 196

  • 21 जुलाई को 130
  • 22 जुलाई को 452
  • 23 जुलाई को 307
  • 24 जुलाई को 561
  • 25 जुलाई को 444
  • 26 जुलाई को 620
  • 27 जुलाई को पटना में 553
  • 28 जुलाई 411 नए मरीज पटना में मिले हैं

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
यानी पिछले 9 दिन में ही 3672 नए मरीज पटना में मिल चुके हैं. सरकार और प्रशासन बार-बार लोगों से यह अपील कर रही है कि वह घर से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें. लेकिन इसके बावजूद लोग सड़कों पर बेपरवाह होकर निकल रहे हैं. साथ ही बाजार में कुछ जगहों पर इतनी भीड़ देखने को मिल रही है कि जैसे कोरोना का कहर खत्म हो गया है. पटना की दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड पर इन दिनों भारी भीड़ लग रही है. साथ ही राजा बाजार में बकरीद को लेकर बकरी बाजार लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details