बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023 : बाजार पर चढ़ने लगा 'होली का रंग', दुकानों में सजीं पिचकारियां - Bihar News

बिहार की राजधानी में होली को लेकर बाजार सजने लगा है. पिछले साल कोरोना के कारण होली नहीं के बराबर मनाई गई थी. इस बार कोरोना कम होने से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. होली को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारी से दुकान सजने लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 6:34 AM IST

बिहार की राजधानी में होली को लेकर सजने लगा बाजार

पटनाः रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को है. इस बार होली धूमधाम से मनायी जाएगी. कोरोना संक्रमण काल के बाद होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग बाजार में खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं. बाजारों में बच्चों के लिए खास रंग-बिरंगे मुखौटा पिचकारी सज गया है. कदम कुआं के बाजार में बच्चों के लिए गन पिचकारी और जानवरों की आकृति वाली पिचकारी की डिमांड ज्यादा है. मुखौटा, स्प्रे, रंगीन बाल, टोपी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंःPatna Holi Mela: कम कीमत में कपड़े और ज्वेलरी खरीदना है तो पटना ज्ञान भवन आएं, मिलेगा शानदार डिस्काउंट

रंग बिरंगी पिचकारी से सजा बाजारः होली को लेकर बाजार सजने लगा है. रंग बिरंगी पिचकारी और गुलाल बाजार में मिलने लगा है. बच्चों के लिए कृष, मिकी माउस, शेर, लोमड़ी, खरगोश, शक्तिमान सहित विभिन्ना प्रकार के मुखौटे 20 से 50 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. बोतल पिचकारी गन पिचकारी 50 से 500 तक उपलब्ध है. लोग महंगाई को दरकिनार कर रंग अबीर गुलाल और बच्चों के लिए पिचकारी की खरीदारी कर रहे हैं.

पुआ-पकवान खाएंगेः पिंकी देवी ने कहा कि भगवान न करें कोरोना काल फिर हमारे देश में कभी आए. इस बार हम लोग बड़े ही उत्साह के साथ होली को लेकर तैयारी कर रहे हैं. बच्चों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार हम लोग मस्ती से होली में पुआ पकवान खाएंगे. रंग-अबीर एक दूसरे के गालों पर भी लगाएंगे, क्योंकि इस बार कोई पाबंदी नहीं है. सब लोग अपने आसपास के दोस्तों के साथ रंगों का त्योहार होली मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

"पिछले साल कोरोना था, इसलिए खास तरह से होली नहीं मनी थी. इसबार कोरोना नहीं है, जिसको लेकर तैयारी जोरो पर है. घर में भी तैयारी चल रही है. बच्चों के लिए बाजार में पिचकारी और गुलाल खरीदने के लिए आए हैं. सभी लोग खुशी से होली मनाएंगे."-पिंकी देवी, ग्राहक

बच्चों के लिए उत्साह वाला है यह त्योहारः खरीदारी करने आई मंजू देवी ने कहा कि मैं अपने दोनों पुत्रों के लिए पिचकारी खरीदने दुकान पर पहुंची हूं. कोरोना काल से हम लोग उबर गए हैं तो दो-चार पैसा जमा कर खुशी पूर्वक इस बार होली को मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार तो साल में एक बार आता है, इसलिए लोगों में काफी उत्साह रहता है और खासकर के बच्चों के लिए यह त्यौहार होता है. बच्चे सुबह से ही होली के दिन मस्ती करते हैं. इसलिए बच्चों के लिए खरीदारी कर रहे हैं.

"होली तो बच्चों के लिए ज्यादा खास होता है. इसमें बच्चे खूब मस्ती करते हैं. मेरे भी दो बेटे हैं, जिसके लिए पिचकारी लेने के लिए आए हैं. पिछले साल कोरोना के कारण होली नहीं मनी थी. इस बार कोरोना नहीं है तो इस बार की होली खास होगी."-मंजू देवी, ग्राहक

गन पिचकारी की बढ़ी डिमांडः दुकानदार राजकुमार ने कहा कि होली का रंग चढ गया है. 1 सप्ताह होली में बचा हुआ है. होली की खरीदारी करने के लिए अब ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं. बिहार में छठ और होली में काफी उत्साह रहता है. अभी तो बाजार शुरू हुआ है, उम्मीद है कि बाजार अच्छा होगा. गन पिचकारी इस बार सबसे खास है. मुखौटा और रंगीन बाल तो हर साल बिकता है, लेकिन गन पिचकारी में एक अबीर उड़ाने वाली आई है, यह 500 रुपए में मिल रहा है. टैंक वाली पिचकारी भी बच्चों को पसंद आ रहा है.

"इसबार की होली खास होने वाली है. खरीदारी करने के लिए ग्राहक भी आ रहे हैं. बच्चों के लिए इसबार रंग-बिरंगी पिचकारी आया है. इस बार गन पिचकारी की डिमांड ज्यादा है, जिसकी कीमत 500 रुपए है. इसमें अबीर को उड़ाया जा सकता है."-राजकुमार, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details