पटना:स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए सरकार शहर से लेकर गांव तक ओडीएफ घोषित करने के लिए पहल कर रही है. लेकिन राजधानी में ये योजना सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है. सरकार की पहल से नगर निगम पटना के 75 वार्डों में करोड़ों की लागत से मॉड्यूलर टॉयलेट तो बनाए गए, लेकिन आज तक उसमें ताला लटका हुआ है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मेयर सीता साहू ने तकरीबन एक साल पहले इस मॉड्यूलर टॉयलेट का उद्घाटन किया था. इस शौचालय को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि शौचालय बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और शहर गंदा नहीं होगा, लेकिन एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी यहां ताला लटका हुआ है.