बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण.. लाठीचार्ज और मौत के बाद बवाल, DM से मिला प्रतिनिधिमंडल - परिजनों को सरकारी नौकरी की मांग

राजधानी पटना के मलाही पकड़ी इलाके में अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस से स्थानीय लोग उलझ गए. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस मामले में एक की मौत के बाद बवाल और बढ़ गया. इसी को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने डीएस से भेंट की. पढ़े पूरी खबर..

Malahi caught lathi charge case
Malahi caught lathi charge case

By

Published : Oct 7, 2021, 10:25 PM IST

पटनाः मलाही पकड़ी मामले (Malahi Pakri lathi charge case) को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना (Patna) जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह से गुरुवार को भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई कर पीड़ित के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की. वहीं डीएम ने मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मदद का भरोसा दिलाया.

इन्हें भी पढ़ें- अपने गांव तक पानी पहुंचाने के मिशन में जुटे पहाड़ काटकर नहर बनाने वाले लौंगी भुईयां

डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर को मलाही पकड़ी के पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने आगे कहा कि अगर आपदा का मामला बनता है तो पीड़ित के परिजनों को आपदा अनुदान राशि प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें-BPSC में 855 से सीधे चौथी रैंक पर पहुंचे सुमित, ईटीवी भारत से शेयर की सफलता की कहानी

वहीं भूमिहीन व्यक्तियों को सरकारी प्रावधान के अनुसार निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में वास योग्य भूमि प्रदान करने के मामले में डीएम ने कहा कि डीसीएलआर पटना सदर की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया है कि ऐसे मामलों में सरकारी नौकरी के सवाल पर कहा कि सरकारी नौकरी देने का प्रावधान नहीं है. बल्कि सरकारी योजनाओं के अधीन रोजगार/ स्वरोजगार प्रदान किये जाने का प्रावधान है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है.

ज्ञात हो कि पटना के कंकडबाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. प्रोजेक्ट के निकट अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. लाठीचार्ज में घायल मजदूर राजेश ठाकुर ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया था. इस सिलसिले में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details