पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में एक 60 वर्षीय अर्जुन प्रसाद को गोली लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कम मच गया है.
पटना: वर्चस्व की लड़ाई में दोनों तरफ से चली गोलियां, एक व्यक्ति घायल - पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान हड़कंप मच गया. हाजीपुर इलाके में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वर्चस्व की लड़ाई में एक व्यक्ति घायल
गम्भीर रूप से घायल अर्जुन प्रसाद को इलाज के लिये फतुहा प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर वर्चस्व की लड़ाई में चली गोलीबारी की घटना की जानकारी होते ही फतुहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुचकर मामले की जाच में जुटी हुई है. और इस घटना में कौन कौन से लोग शामिल हैं सभी को तलाशा जा रहा है.