पटनाःदरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में गिरफ्तार इमरान और नासिर (Imran And Nasir) को NIA की टीम दिल्ली से गुरुवार शाम पटना लेकर पहुंची. इन दोनों आतंकियों की पेशी पटना स्थित एनआईए कोर्ट (NIA Court) में शुक्रवार यानि 16 जुलाई को होगी. इससे पहले दोनों की पेशी बीते 9 जुलाई को हो चुकी है.
दरभंगा स्टेशन पर पार्सल धमाका मामले में इमरान और नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों आतंकियों की पटना एनआईए कोर्ट में 9 जुलाई को पेशी हुई थी, जिसमें एनआईए ने दोनों को 10 दिनों की रिमांड पर लेने की मांग की थी. इस मांग पर विचार करते हुए कोर्ट ने 8 दिनों की रिमांड पर सौंपा था.
इसे भी पढ़ें- दरभंगा पार्सल ब्लास्ट: नासिर और इमरान के बाद आज आरोपी कफील को लेकर दिल्ली पहुंची NIA
बता दें कि कोर्ट से रिमांड की अनुमति मिलने के बाद एनआईए ने दोनों को दिल्ली लेकर गई थी, जहां इनसे काफी लंबी पूछताछ की गई. इस बीच एनआईए की सात सदस्यीय टीम दरभंगा पहुंचकर जांच की थी. इस मामले में अब तक 17 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है. इसका दस्तावेज भी एनआईए कोर्ट को सौंपेगी.
इधर, इसी मामले में यूपी के शामली से गिरफ्तार कफील और सलीम को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश कोर्ट दे चुका है. वे दोनों फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. वहीं तबीयत खराब होने के कारण सलीम का इलाज भी किया जा रहा है.