पटनाःदरभंगा पार्सल ब्लास्ट(Darbhanga Parcel Blast) मामले के मास्टरमाइंड हाजी सलीम की तबीयत बिगड़ गयी है. उसे आईजीआईएमएस (IGIMS) ले जाए जाने की बात सामने आ रही है. संदिग्ध आतंकी सलीम की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे आईजीआईएमएस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सड़क से लेकर अंदर वार्ड तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. बता दें कि आज ही मामले के चारों संदिग्ध आतंकियों की पेशी पटना के सिविल कोर्ट के स्पेशल एनआईए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Blast Case: आज NIA कोर्ट में पेश होंगे मास्टरमाइंड सलीम समेत चारों आतंकी
एनआईए और जेल प्रशासन से मिल रही जानकारी के अनुसार एनआईए के जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज इन चार आतंकियों को पेश किया गया है. चार दिन पहले ही एनआईए की स्पेशल टीम ने बेऊर जेल में ही तीन दिनों तक हाजी सलीम से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान एनआईए को कई सुराग हाथ लगने की बातें भी सामने आयी हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिनों के पूछताछ के दौरान सलीम ने ज्यादातर सवालों का हां और ना में ही जवाब दिया था. नासिर, इमरान और कफिल से एनआईए पहले भी पूछताछ कर चुकी है. सलीम की तबीयत खराब होने की वजह से वह पटना के बेऊर जेल के अस्पताल सेल में बंद थे. जहां वे इलाजरत थे. आपको बता दें कि पिछले डेट में पारिवारिक कारणों से एनआईए के जज गुरविंदर सिंह छुट्टी पर थे. जिस वजह से उनके जगह पर रेगुलर कोर्ट में दोनों आतंकियों को पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें-दरभंगा पार्सल ब्लास्ट: नासिर और इमरान के बाद आज आरोपी कफील को लेकर दिल्ली पहुंची NIA