बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: धनरुआ में नहीं थम रहा मवेशी चोरों का आतंक जारी - cattle thieves

राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों मवेशी चोरों का आतंक जारी है. बीती रात लरहा, मानपुर और खडीहा गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

धनरुआ थाना
धनरुआ थाना

By

Published : Feb 21, 2021, 1:49 PM IST

पटना: राजधानी के धनरुआ थाना क्षेत्र मवेशी चोरों का आतंक जारी है. बीती रात चोरों ने धनरुआ थाना क्षेत्र के लरहा, मानपुर और खडीहा गांव में मवेशी चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं गांव वालों के विरोध करने पर चोर हथियार लहराते भाग गये. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले के जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

हथियार लहराते भागे चोर
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने धनरुआ थाना क्षेत्र के लरहा, मानपुर और खडीहा गांव में मवेशी चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसकी भनक ग्रामीणों को लगने पर ग्रामीण इक्ठ्ठा हो गये और ग्रामीण विरोध करने लगे. जिस पर चोर हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और वह पुलिस-प्रशासन से आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़े- नरियार मठ के मंदिर से राम-जानकी समेत अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी

"विभिन्न गांवों में मवेशी चोरी की सूचना मिली है. पीड़ित लोगों से शिकायत लिखवाई गयी है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है." -राजू कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details