बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भरतपुर-यूपी सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने, पढ़ें- क्या है पूरा मामला .. - rajasthan and up police

भरतपुर-यूपी बॉर्डर पर बिहार झारखंड जाने वाले मजदूर फंसे हुए हैं. यूपी पुलिस उन्हें सीमा में घुसने नहीं दे रही है. रविवार को मजदूरों को लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच विवाद हो गया. जिससे दोनों राज्यों की पुलिस के बीच तनाव व्याप्त हो गया.

भरतपुर-यूपी बॉर्डर
भरतपुर-यूपी बॉर्डर

By

Published : May 10, 2020, 11:35 PM IST

पटना.राजस्थान से बिहार और झारखंड के मजदूर पलायन कर पैदल घर जा रहे हैं. जो विगत दिन उत्तर प्रदेश की सीमा पर राजस्थान बॉर्डर पर भरतपुर जा पहुंचे. जहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनको वहीं राजस्थान सीमा में ही रोक दिया. रविवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी पुलिस और राजस्थान पुलिस के बीच तनाव व्याप्त हो गया.

यूपी पुलिस के बर्ताव पर राजस्थान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एतराज जताया है. उत्तर प्रदेश पुलिस को अनुशासन में रहने और सरकारों के निर्देशों के पालन करते हुए कार्य करने की समझाइश की. फिलहाल बिहार और झारखंड के सैकड़ों मजदूर भरतपुर-यूपी के बॉर्डर के पास धरना देकर बैठे हुए हैं और यूपी पुलिस ने उनको अपनी सीमा में घुसने नहीं दे रही है.

विवाद के बाद दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें निर्णय हुआ कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी. उसके बाद ही इन मजदूरों को यहां से भेजा जा सकेगा. तब तक ये लोग भरतपुर सीमा में ही रहकर खाना खाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

पढ़ें-पैदल घर जा रहे श्रमिकों ने कहा- यहां मरें या रास्ते में क्या फर्क पड़ता है, जिंदा रहे तो घर पहुंच जाएंगे

इस बीच बॉर्डर पर यूपी पुलिस की ओर से राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की ख़बर भी आ रही है. जिससे दोनों तरफ की पुलिस के बीच तनाव भी पनप गया, लेकिन उच्च अधिकारियों की मीटिंग के बाद मामला शांत किया गया.

भरतपुर के जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार राजस्थान में मजदूरी करने वाले बिहार और झारखंड के मजदूर राजस्थान से होते हुए उत्तर प्रदेश सीमा में होकर अपने राज्यों को जा रहे थे. मगर यूपी सरकार ने उनको अनुमति नहीं दी, जिससे ये लोग यहीं बैठे हुए हैं. इस दौरान बॉर्डर पर थोड़ा तनाव भी पैदा हो गया था. इन मजदूरों को ट्रेनों से बिहार और झारखंड भेजने के लिए राज्य व केंद्र सरकार निर्णय लेगी, तब जाकर बॉर्डर पर फंसे मजदूरों को उनके राज्यों में भेजा जा सकेगा.

पढ़ें-बाड़मेर से 1200 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर वापसी की चेहरों पर दिखी खुशी

वहीं उत्तर प्रदेश के पुलिस के अनुसार राजस्थान से पलायन कर बिहार झारखंड जा रहे मजदूर उत्तर प्रदेश सीमा पर बैठे हुए हैं, लेकिन उनको रजिस्ट्रेशन के बगैर घुसने नहीं दिया जाएगा. बॉर्डर पर यूपी पुलिस की बेरिकेडिंग लगी हुई है, फिर भी राजस्थान फोर्स के कुछ लोग आए और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करके इन मजदूरों को जबरदस्ती सीमा में घुसा रहे थे. जहां इससे उत्तर प्रदेश के दो सब इंस्पेक्टर घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details