बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग को बोला गया कालिदास, तो JDU सांसद को सूरदास, बढ़ रही NDA में तकरार! - लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान

एनडीए के घटक दल जदयू और लोजपा में तकरार बढ़ती जा रही है. जदयू ने जहां चिराग पासवान को कालिदास कहा है, तो वहीं लोजपा ने जदयू सांसद को सूरदास की उपाधि दे दी है. इन सबके बीच जदयू ने चिराग पासवान को नसीहत भी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पटन से रंजीत की रिपोर्ट
पटन से रंजीत की रिपोर्ट

By

Published : Aug 12, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:30 PM IST

पटना: लोजपा और जदयू के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. दोनों और से नेता बयानबाजी कर रहे हैं. रिश्तो में कड़वाहट इतनी आ गई है कि अब नेताओं ने गठबंधन की मर्यादा को ताक में रखते हुए अमर्यादित टिप्पणी करनी भी शुरू कर दी है. जदयू सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान की तुलना कालिदास से की, तो लोजपा नेता आग बबूला हो गए.

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बाढ़ और कोरोना से निपटने को लेकर चिराग पासवान कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. चिराग पासवान के बयान से तंग आकर ललन पासवान ने उनकी तुलना कालिदास से कर दी.

पटन से रंजीत की रिपोर्ट

'ललन सिंह राजनीति के सूरदास'
जदयू सांसद ललन सिंह के बयान पर लोजपा नेता भड़क गए हैं. लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार ने ललन सिंह की तुलना सूरदास से कर दी है. उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं में पता नहीं कौन सी छटपटाहट है. वो सभी चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं. इसके चलते वो ऐसी राजनीति कर रहे हैं.

श्रवण कुमार, प्रवक्ता, एलजेपी

श्रवण कुमार ने कहा, 'ललन सिंह जी खुद राजनीति के सूरदास हैं. राजनीति और समाज में दो तरह के लोग होते हैं, एक भात और दूसरे भक्त. कुछ समय पहले वो नीतीश कुमार को लेकर भी अनर्गल बयानबाजी करते रहे हैं.'

'ऐसा ना लगे कि आप एनडीए में नहीं हो' -जदयू
बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने लोजपा को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी कोई बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे ये लग जाए कि आप एनडीए में नहीं हैं. हम लोग संयम में हैं. हमारे नेता इसपर नजर रखें हैं. सीएम नीतीश कुमार तथ्यों के आधार पर बोलते हैं और हम सभी को संयमित रहने की बात करते हैं. लेकिन जिस तरह की बयानबाजी लोजपा से आ रही है, उससे हम शांत रहने वाले नहीं हैं.

जय कुमार सिंह, मंत्री बिहार सरकार

इसके साथ ही जय कुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान एक युवा नेता हैं. उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर, सीटों को लेकर कोई अनबन है, तो साथ बैठकर सुलझाएं. ऐसी बयानबाजी ना करें.

कैसे आई तकरार

  • लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार कोरोना संकट और बाढ़ से निपटने में फेल हो रही है. बिहार में बाढ़ को लेकर बिहारवासी हर साल ऐसी तस्वीर देखते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से सत्ता में हैं. उन्हें अच्छा खासा अनुभव है. फिर भी क्या बदलाव आया?
  • वहीं, लोजपा विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आ रही है. दरअसल, विपक्ष चाहता है कि चुनाव की तारीख टाल दी जाए, ऐसे में लोजपा ने भी यही मांग की है.
  • वहीं, उनके पिता सह सांसद रामविलास पासवान ने चिराग में सीएम बनने की काबिलियत का बयान दिया है.
  • सत्तरघाट पुल के एप्रोच पथ के ध्वस्त हो जाने के बाद चिराग ने ट्वीट कर सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया था.
  • चिराग पासवान राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाली एमएलसी सीट के बंटवारे को लेकर नाखुश चल रहे हैं. उन्होंने एक सीट की मांग की है.
  • इससे पहले अपनी बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान भी चिराग सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते रहे.
Last Updated : Aug 12, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details