पटना:बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया है कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के मार्ग रेखन पर बेगूसराय शहर में 4.3 किमी लंबे 4 लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण (Construction of 4 Lane Elevated Road) 371 करोड़ की लागत से कराये जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निविदा की गई है. इस काम को पूरा करते हुए ढ़ाई वर्ष का समय निर्धारित किया गया है. इसके निर्माण के साथ ही संवेदक की ओर से अगले दस वर्षों तक इसका रख-रखाव का कार्य भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री ने लिया जायजा
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बेगुसराय में चार लेन एलिवेटेड सड़क के निर्माण से बेगुसराय शहर में आये दिन लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी. उन्होने कहा कि बेगुसराय बिहार का एक अत्यंत महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है. यहां पर तेल शोधक कारखाना, बिजली घर और उर्वरक कारखाना अवस्थित है. जिसके कारण बेगुसराय शहर में यातायात का काफी दवाब रहता है. इसके निर्माण से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर बेगुसराय शहर में यातायात ज्यादा सुरक्षित और सुगम होगा.