बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 10 वरिष्ठ IAS अफसरों को बनाया गया जिला प्रभारी सचिव - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस जिलों में नए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की. 10 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को जिला प्रभारी सचिव बनाया गया. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

जिला प्रभारी सचिव
जिला प्रभारी सचिव

By

Published : Jan 5, 2021, 4:56 AM IST

पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में सरकारी योजनाओं में तेजी लाने के लिए 10 जिलों में नए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की. मुख्यमंत्री पहले भी राज्य के प्रत्येक जिले में प्रभारी सचिव सचिव की नियुक्ति करते रहे हैं. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलों में राज्य के उच्च अधिकारियों के दौरे की बात कही थी.

सप्ताह में दो दिन राज्य के ये वरिष्ठ अधिकारी अपने प्रभारी जिले का दौरा करेंगे. राज्य में चलने वाली विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की सघन समीक्षा की जिम्मेवारी इन अधिकारियों पर होगी. समीक्षा के बाद यह अधिकारी अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगे.

मंत्रिमंडल सचिवालय ने की अधिसूचना जारी

जिला प्रभारी सचिव जिला
दिवेश सेहरा किशनगंज
बाला मुरुगन डी मधुबनी
संतोष कुमार मल्ल मधेपुरा
पंकज कुमार रोहतास
सफीना ए एन कैमूर
असंगबा चुबा आओ शेखपुरा
कुमार रवि लखीसराय
प्रत्यय अमृत भागलपुर और बांका
मिहिर कुमार सिंह बेगूसराय
के सेंथिल कुमार गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details