बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना AIIMS में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 18 नए मरीजों की पुष्टि - पटना ताजा समाचार

मंगलवार को पटना एम्स में भर्ती कोरोना से दस मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 18 पॉजिटिव लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पटना
पटना

By

Published : May 25, 2021, 7:15 PM IST

पटना:एम्स में मंगलवार को पटना, भागलपुर, वैशाली,मुजफ्फरपुर ,पूर्वी चम्पारण जिले के 10 लोगों की मौत कोरोनासे हो गयी. जबकि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.

इसे भी पढ़ें:बांकाः बालू संवेदक के धर्मकांटा पर देर रात बमबाजी और गोलीबारी कर 11 लाख की लूट

एम्स में कोरोना से दस लोगों की मौत
एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्डमें 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.

जिन नए मरीजों की भर्ती किया गया है. उसमें पटना के सबसे ज्यादा 7 लोग हैं. वहीं भागलपुर, सारण, बेगूसराय, भोजपुर, सहरसा, रोहतास समेत अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 23 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details