बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, टूट सकता है सैकड़ों साल का रिकार्ड - etv bharat news

बिहार में गर्मी के मौसम (Summer Season In Bihar) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अप्रैल महीने में कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार चला गया है. अप्रैल के शुरुआत में ही मई जैसी गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव अलर्ट कर दिया है.

Temperature reached beyond 43 degrees in Bihar
बिहार में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

By

Published : Apr 6, 2022, 6:10 PM IST

पटनाःबिहार में गर्मी से निजात मिलने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी (Bihar Weather Update) हो रही है. अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही कई जिलों का तापमान 43 डिग्री के पार (43 degree Temperature in Bihar) चला गया है. गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. कई जिलों में हीटवेव का खतरा बढ़ गया है. पटना में अप्रैल महीने के शुरुआत में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. जबकि 1980 में 29 अप्रैल को 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जो बीते 100 वर्षों में अभी तक अप्रैल माह का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड है. ऐसे में विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि जिस प्रकार इस साल गर्मी पड़ रही है, यह रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है. इससे पहले 1980 में ही अप्रैल का महीना सबसे अधिक गर्म था. जो बीते 100 वर्षों का रिकार्ड है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में बढ़ जाते हैं चक्कर आने के मामले, जानिए क्यों होता है ऐसा.. और क्या हैं इससे बचने के उपाय

मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट किया: औरंगाबाद में 22 से 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा बह रही है. मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट (Heat Wave Alert in Bihar) किया है. 3 साल पहले जून के महीने में औरंगाबाद और गया के इलाकों में गर्म हवा की रफ्तार 35 से 40 किलोमीटर होने से लू की चपेट में आने से 4 दिनों में 137 लोगों की जाने चली गई थी. लेकिन इस साल अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री से ऊपर और गर्म हवा की रफ्तार 22 से 24 किलोमीटर प्रति घंटा है. गर्म हवा की रफ्तार को देखते हुए गया, औरंगाबाद, नवादा, सासाराम और भभुआ के पठारी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है. दरअसल, इन पठारी क्षेत्रों की प्रकृति ऐसी है कि थोड़ी सी गर्मी बढ़ती है और तेज हवा का प्रवाह होता है तो यह क्षेत्र काफी गर्म हो जाता है.

बक्सर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान: मौसम विभाग ने इसको देखते हुए इन दिनों प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. हीटवेव के अलर्ट के बाद मौसम विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि तेज धूप में घर से बाहर ना निकले और यदि आवश्यक काम है तभी निकले. पूरी तरह से शरीर को कपड़े से ढककर और खूब पानी पीकर निकले. मौसम विभाग के अनुसार इस साल प्रदेश में अधिकतम तापमान बक्सर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और राज्य के दक्षिणी भागों में लू की स्थिति बनी हुई है. पटना में भी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है.

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सामान्य अधिक तापमान रहने की संभावना: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आशीष सिंह ने बताया कि अप्रैल माह के मौसम के पूर्वानुमान को देखें तो शुरुआती 2 सप्ताह में प्रदेश का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. पहले सप्ताह में प्रदेश के पश्चिमी भाग में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा जबकि पूर्वी भाग में तापमान सामान्य से कम रहेगा. दूसरे सप्ताह तक पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक हो जाएगा और तीसरे सप्ताह में तापमान सामान्य और सामान्य से थोड़ा कम रहेगा और फिर चौथे सप्ताह में तापमान बढ़ेगा. अप्रैल में तापमान उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है और माह के अंत तक किशनगंज, कटिहार और अररिया में बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं. इन इलाकों में माह के अंतिम सप्ताह तक आसमान में बादल मंडराते नजर आएंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा. वहीं, पश्चिमी भाग में गर्मी और लू का असर होगा.

दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में लू: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी प्रदेश के उत्तरी भाग में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. दक्षिणी भाग में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. यही वजह है कि प्रदेश के उत्तरी भाग में तापमान सामान्य और सामान्य से कम है, लेकिन दक्षिणी भाग में तापमान सामान्य से अधिक है. दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में लू चल रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरे जैसे दृश्य नजर आ रहा है और फिर दिन के समय तेज गर्मी पड़ रही है. इसका कारण है कि अभी बिहार के ऊपर एक इंवर्जन लेयर बन जा रहा है. सामान्य तौर पर ऊपर जाने पर तापमान घटता है, लेकिन इंवर्जन लेयर के कारण तापमान अभी बढ़ रहा है. इस वजह से सुबह के समय तापमान कम हो रहा है और कोहरा व लो लेवल क्लाउड देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ता है तो कोहरा साफ हो जाता है.

कब किया जाता है हीटवेव का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक आशीष सिंह ने कहा कि हीटवेव का अलर्ट तब जारी किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता है या सामान्य तापमान से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक होने के साथ-साथ 12-14 किलोमीटर ऊपर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का प्रवाह होता है. अभी प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश भर में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो जाएगा और तापमान में अधिकतम 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update : लगातार बढ़ती जा रही सूरज की तपिश, गर्मी ने कई वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details