बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदली हवा की दिशा, दिन और रात के तापमान में आएगी गिरावट - पटना समाचार

बिहार में मौसम के तापमान में बदलाव देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि विगत 24 घंटों में आसमान साफ रहा और मौसम शुष्क बना रहा. वहीं हवा का प्रवाह अगले 3 दिनों तक पूर्व की दिशा की ओर बना रहेगा.

temperature is falling down
बिहार में बदला तापमान

By

Published : Nov 10, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 1:54 PM IST

पटना: बिहार में मौसम फिर से शुष्क पर गया है. दिन और रात के तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल है. मौसम वैज्ञानिक शत्रुघन कुमार मंडल ने बताया कि विगत 24 घंटों में आसमान साफ रहा और मौसम शुष्क बना रहा.

बदली हवा की दिशा
सतह पर बह रही हवा की दिशा उत्तर पश्चिम से बदल चुकी है और अब पूर्व दिशा की ओर हो गई है. इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि देखने को मिली है. राज्य के 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस है. वहीं सुपौल में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

5 दिनों तक मौसम शुष्क
आज के प्राप्त न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार हवा का प्रवाह अगले 3 दिनों तक पूर्व की दिशा की ओर बना रहेगा. इसके प्रभाव से मौसम आने वाले 5 दिनों तक शुष्क बना रहेगा, लेकिन तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है. 3 दिनों के बाद हवा का प्रवाह उत्तर-पश्चिम और पश्चिम दिशा की ओर होगी, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

Last Updated : Nov 10, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details