पटना: लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. एक बार फिर उनके पीए सृजन को धमकी भरा फोन आया है जिसमें तेजप्रताप और उन्हें मारने की धमकी दी गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सृजन को एक फोन आया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें और तेजप्रताप को जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद पूरे लालू परिवार में हलचल मच गई थी. राजनीतिक गलियारों में भी यह खबर चर्चा का विषय रही. इस बाबत तेज प्रताप ने पटना के सचिवालय थाने में मामला भी दर्ज करवाया था. अपने आवेदन में उन्होंने जिस नंबर से कॉल आया था उस नंबर का भी जिक्र किया था. साथ ही, लिखा था कि कॉल करने वालों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया.