पटनाः लालू यादव के ऊपर लिखी गई किताब 'गोपालगंज टू रायसीना' को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. उस किताब को लेकर महागठबंधन और जेडीयू में तकरार जारी है. जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्विटर के जरिए लालू प्रसाद यादव को मीडिया के सामने बहस करने की खुली चुनौती दी है. वहीं, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की छुट्टी पर निशाना साधा है.
बोले तेजस्वी - CM नीतीश कुमार सामने आकर दें स्पष्टीकरण
तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने चुप्पी क्यों साध रखी है. उन्हें सामने आकर इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
वैसे, किताब में नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापसी की चर्चा अभी भी जोरों पर है. तेजस्वी के बाद राबड़ी देवी के आरोप पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लालू परिवार को जवाब देते हुए ट्वीट किया है, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के लिए पटना से निकलते हुए नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने चुप्पी क्यों साध रखी है. प्रशांत किशोर लालू यादव से मिले हैं और कांग्रेस के नेताओं से भी मिले हैं. किताब में यह सब बात सामने आ ही गई है. उसमें एक-एक बात सच्ची है. प्रशांत किशोर चुप-चाप ट्वीट करते रहते हैं, पहले नीतीश कुमार से परमिशन लें तब कुछ बात करें.नीतीश कुमार को सामने आकर इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. यह मामला सच्चा है या झूठा. आखिर 6 महीने में ऐसी क्या वजह थी जो उनका बीजेपी से मोह भंग हो गया था.