पटनाः भारत छोड़ो आंदोलन के तहत पटना सचिवालय पर झंडा फहराने के क्रम में बिहार के सात स्कूली छात्र शहीद हो गए थे. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेताओं ने शहीद स्मारक जाकर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इन वीर शहीदों के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ.
शहादत को रखें याद
आरजेडी नेता ने कहा कि वीर जवानों ने अपने देश की आजादी के लिए जान दे दी. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम उनकी शहादत दिवस पर उन्हें और उनके बलिदान के याद करें.
अगस्त क्रांति के दो दिनों बाद 11 अगस्त को पटना सचिवालय पर झंडा फहराने की कोशिश में सात स्कूली छात्र एक-एक कर ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का शिकार हो गये. अपने झंडे की शान के लिए जान देने वाले इन निहत्थे छात्रों की याद में पटना विधानमंडल के सामने शहीद स्मारक बना है, जहां प्रसिद्ध मूर्तिकार देवी प्रसाद रायचौधरी की इन सात शहीदों की दुर्लभ मूर्ति लगी है.
'सभी को मानना पड़ेगा आयोग का फैसला'
वहीं चुनाव आयोग के बिहार में चुनाव कराने की बात पर आरजेडी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हम लोगों की राय मांगी थी, जो हमने दे दी. अब उनका जो भी फैसला लेगा वह सभी को मानना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव कब होगा यह आयोग के हाथ में है. बता दें कि विपक्ष और लोजपा कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की मांग करते आए हैं.