रांची/पटना:नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. उनके पहुंचते ही रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर भगदड़ मच गई. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ तेजस्वी यादव को अंदर प्रवेश कराया. इनके साथ इनके पर्सनल सेक्रेटरी संजय कुमार भी लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. तेजस्वी यादव के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और राजद कोटे से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि सत्यानंद भोक्ता और बादल पत्रलेख सिंह वार्ड के बाहर से ही वापस लौट आए.
बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- पूरी तरह से थक चुकी है सरकार - पटना की खबर
बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि पिछले एक महीने से बिहार को देखा जाए तो दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, रंगदारी मांगी जा रही है. सरकार पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है. नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वे करते थे की सरकार थक चुकी है जो सच है.
लालू यादव से मुलाकात करने रांची पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव रिम्स जाने से कहा कि लालू यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव के बाद पहली बार अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करने जा रहे हैं. अपने पिता से मुलाकात किए हुए उन्हें करीब 4-5 महीने हो गए हैं.
नीतीश पर बरसे तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी ने हाल में खत्म हुए चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार बनी हैं, जनता ने जनादेश दिया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया. बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि पिछले एक महीने से बिहार को देखा जाए तो दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, रंगदारी मांगी जा रही है. सरकार पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है. नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वे करते थे की सरकार थक चुकी है जो सच है.