पटना: एक हफ्ते में दूसरी बार तेजस्वी के सिपहसालार 10 सर्कुलर रोड में शनिवार को जुटेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और महासचिव के साथ नेता प्रतिपक्ष आगे की रणनीति बनाएंगे और अपनी धन्यवाद यात्रा की रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगे.
16 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनकी टीम तेजस्वी यादव के साथ किसान आंदोलन, बेरोजगारी और 30 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारियों पर चर्चा करेगी.
तेजस्वी यादव निकलेंगे धन्यवाद यात्रा
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि किसान आंदोलन में बिहार में आरजेडी ने आगे बढ़कर जिस तरह से किसानों का मुद्दा उठाया है. उस पर आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक में चर्चा होगी. जगदानंद सिंह ने कहा कि 30 जनवरी के बाद तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. इसकी तैयारियों पर भी पार्टी की बैठक में चर्चा होगी.
जगदानंद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक दल के नेता का 'नीतीश प्रेम', बोले- महागठबंधन में आकर करें बिहार का विकास
वहीं, जानकारी यह भी है कि 24 जनवरी को राजद कर्पूरी जयंती के मौके पर प्रदेश कार्यालय में बड़ा आयोजन करने वाला है. इसकी तैयारियों को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष अपनी टीम के साथ चर्चा करेंगे.