बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी थकान मिटाने के लिए तेजस्वी यादव ने लिए चाट के चटकारे - राजधानी

दिन भर के चुनाव प्रचार के बाद तेजस्वी घर लौट रहे थे. गाड़ी से उतरकर वहां स्थित एक चाट की दुकान पर बैठ गए और उन्होंने वहां बैठकर चाट के मजे लिये.

तेजस्वी यादव चाट के चटकारे लेते हुए

By

Published : Apr 3, 2019, 8:26 PM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चाट और गोलगप्पे के काफी शौकीन हैं. उन्हें अक्सर किसी चाट या गोलगप्पे के दुकान के पास देखा गया है. बुधवार को भी चुनाव प्रचार के बाद वह राजधानी में चाट का मजा लेते हुए नजर आए.

तेजस्वी यादव चाट के चटकारे लिए

दरअसल, दिन भर के चुनाव प्रचार के बाद तेजस्वी घर लौट रहे थे. घर पहुंचने से पहले ही तेजस्वी की गाड़ी अचानक संजय गांधी उद्यान के गेट नंबर 2 के पास रुकी. वहां आसपास खड़े लोग भी चौंक गए, जब उन्होंने तेजस्वी यादव को गाड़ी से उतरते देखा.

तेजस्वी यादव चाट के चटकारे लेते हुए

तेजस्वी गाड़ी से उतरकर वहां स्थित एक चाट की दुकान पर बैठ गए और उन्होंने वहां बैठकर चाट के मजे लिये. बता दें कि इसके पहले भी कई बार तेजस्वी यादव गोलगप्पों के चटकारे लेते दिख चुके हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details