बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी-राबड़ी के निशाने पर फिर आए नीतीश, ट्वीट कर कहा- बिहार में पनप रहा है AK-47 का बाजार - Tejaswi yadav and Rabri devi lashes out at CM Nitish Kumar

बेलगाम अपराध के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. साथ ही पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 2, 2019, 5:23 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. अपने ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सुशासन खत्म हो गया और अब कुशासन का राज है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया.

पेश है रिपोर्ट

तेजस्वी ने किया ट्वीट
पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार के कारागार अपराधियों के सबसे सुरक्षित ऐशगाह बन गए है. सर्व विदित है सीएम आवास से बलात्कारियों, तस्करों, शराब और भूमाफियाओं को लाइसेंस टू किल मिलता है. अवैध एके-47 का बाजार पनप गया है. अहंकार के नशे में धुत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार पर राबड़ी का कटाक्ष
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बातें डबल इंजन की, लेकिन यहां कोई इनको घिसा-पिटा चक्का भी नहीं दे रहा. नीतीश जी को यूपीए का शासनकाल याद आ रहा होगा, जब लालू जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2004-14 के कार्यकाल में एनडीए की बिहार सरकार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details