बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, किसान आंदोलन, धन्यवाद यात्रा पर तेजस्वी कर रहे नेताओं से चर्चा - RJD प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

राजद की आज की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के तमाम उपाध्यक्ष,सचिव, महासचिव और प्रवक्ता भी मौजूद हैं.

RJD
RJD

By

Published : Jan 16, 2021, 1:38 PM IST

पटनाः राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यसमिति की आज बैठक हो रही है. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी टीम के साथ किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

"बिहार प्रदेश के महासचिव और पदाधिकारियों की बैठक है. यह रूटीन बैठक है साथ ही इसमें कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी."-आलोक कुमार मेहता, प्रधान महासचिव, राजद

RJD प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

तेजस्वी टीम के साथ करेंगे संवाद
राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया कि आज की बैठक रूटीन होने के साथ खास भी है. इसमें प्रदेश कार्यसमिति के तमाम महत्वपूर्ण पदाधिकारी तेजस्वी यादव के साथ होंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में किसान आंदोलन के साथ धन्यवाद यात्रा पर भी तेजस्वी यादव अपनी टीम के साथ संवाद करेंगे.

राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता

पहुंच चुके हैं कई नेता
बता दें कि राजद की आज की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के तमाम उपाध्यक्ष ,सचिव, महासचिव और प्रवक्ता भी मौजूद हैं. बैठक में भाग लेने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, तेज प्रताप यादव, चितरंजन गगन और मृत्युंजय तिवारी समेत कई लोग पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details