बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम माधव के बयान पर तेजस्वी ने NDA को घेरा, कहा- बहुमत नहीं मिलने पर पार्टी किससे लेगी सहयोग? - तेजस्वी ने किया राम माधव पर पटलवार

RJD नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता राम माधव के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि हमें महामिलावटी कहने वालों को अगर बहुमत नहीं मिलेगी तो वो सरकार कैसे बनाएंगे?

तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

By

Published : May 7, 2019, 1:54 PM IST

Updated : May 7, 2019, 2:53 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बड़बोले बयान लगातार जारी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता राम माधव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर तंज कसा है.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता राम माधव के बयान पर पलटवार किया
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से पीछे रह सकती है. साथ ही कहा कि अगर हम अपने दम पर 271 सीटें हासिल कर लेते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. हालांकि आश्वस्त हूं कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा.

तेजस्वी ने NDA पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के महासचिव राम माधव ही मान चुके हैं कि उनकी सरकार बिना सहयोगी दल के बगैर नहीं बन सकती है. उन्होंने कहा कि जो हमेशा महामिलावटी दल कहा करते थे, अब उन्हें ही दूसरों से हाथ मिलाने की जरूरत क्यों पड़ रही है?

सीएम नीतीश पर कसा तंज

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 5 चरण के चुनाव के बाद अब बीजेपी के बड़े नेताओं के बोल बदल रहे हैं. उन्हें एहसास होने लगा है कि वो चुनाव हार रहे हैं. इसीलिए हाताश होकर इस प्रकार का बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने चुनाव के पांच चरण खत्म होने के बाद भी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है.

Last Updated : May 7, 2019, 2:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details