पटना: देश में आचार संहिता लागू होने के बावजूद नेताओं के बड़बोले बोल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिरिराज सिंह के हरे रंग वाले विवादित बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है.
जदयू नेता जताई नराजगी
इस बयान के बाद से नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि गिरिराज सिंह को इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए.उन्होंने कहा कि जहां तक हरे रंग का सवाल है. हमारी पार्टी के झंडे में भी हरा रंग है. इस प्रकार के बयान गिरिराज सिंह की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव का समय है. पार्टियाों को बयानबाजी करते वक्त सोच-समझकर बोलना चाहिए. लेकिन इस तरह का बयान अगर कोई भी नेता देता है, तो उसे जदयू पीर्टी उसकी निंदा करती है.
गिरिराज सिंह के बयान के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया तेजस्वी ने लिया भजपा पर चुटकी
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तिरंगे का अपमान है. तिरेंगे में भी हरा रंग होता है. उन्होंने कहा कि भाजपा बुनियादी समस्याओं पर बात न करके बेफिजूल की बातों से लोगों को मुद्दा से भटकाने का काम करती है. भाजपा शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था पर बात नहीं करती हैं. उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ रंग और नाम बदलने की बात करती है. तेजस्वी ने कटाक्ष में कहा कि उन्हें गिगिराज नाम पसंद नहीं है, नाम को बदल दें.
जदयू महासचिव ने की बयान की निंदा
जदयू महासचिव वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए.उन्होंने इस बयान की निंदा की है. साथ ही कहा है कि जदयू भी प्रचार करती है लेकिन ऐसे बयानों से बचती है.
क्या कहा गिरिराज सिंह ने?
बता दें कि चुनावी सभा के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा था कि झंडे में हरे रंग का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद से राजनीति गर्म हो गई है. इस बयान को लेकर जदयू ने भी नाराजगी जताई है.