बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज विपक्ष के तमाम प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार 16 मई को सभी विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में बिहार में कोविड-19 के तहत हो रहे कार्यों और वैक्सीनेशन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी.

virtual meeting in patna
virtual meeting in patna

By

Published : May 15, 2021, 11:00 PM IST

Updated : May 16, 2021, 5:43 AM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपराहन 3:30 बजे विधानमंडल के सभी विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. विधानसभा सदस्यों और विधान पार्षदों के साथ ये बैठक होगी. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद योजना की अनुमान्य राशि से 2 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय के संबंध में यहबैठकहोगी.

यह भी पढ़ें-लालू की वर्चुअल बैठक पर जदयू का तंज, कहा- राजनीति नहीं स्वास्थ्य लाभ लें आरजेडी सुप्रीमो

तेजस्वी कल करेंगे बैठक
नेता प्रतिपक्ष इस संबंध में मुख्यमंत्री को दो पत्र भी लिख चुके हैं. बैठक में टीकाकरण में बिहार के फिसड्डी रहने संबंधित मुद्दे पर भी चर्चा होगी. बिहार में वैक्सीन की भारी कमी है. 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण भी नहीं हो रहा. इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

सभी विपक्षी दलों के साथ मीटिंग
इस बैठक के दौरान विपक्ष की आगामी रणनीति भी बनेगी. बैठक में राजद के अलावा कांग्रेस, सीपीआई(माले), एआईएमआईएम, सीपीआई, सीपीएम के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : May 16, 2021, 5:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details