बिहार

bihar

ETV Bharat / state

द्रौपदी मुर्मू को बधाई देकर ट्रोल हुए तेजस्वी, यूजर्स बोला- 'ध्यान से सुन लेना ये 'मूर्ति' बोलेगी' - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई देते ही तेजस्वी यादव ट्रोल होने लगे. यूजर्स लगातार उनपर हमलावर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने द्रौपदी मुर्मू को मूर्ति कहा था जिसपर अब वो सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Tejashwi Yadav Trolled
Tejashwi Yadav Trolled

By

Published : Jul 22, 2022, 10:44 AM IST

पटना: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election Result 2022 ) में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Presidential Candidate Draupadi Murmu ) ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) से था. रिजल्ट की घोषणा होते ही द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा था. लेकिन तेजस्वी यादव ने जिसे राष्ट्रपति उम्मीदवार को मूर्ति बताया उसे जीत के बाद बधाई दी तो यूजर्स उन्हें ट्रोल (Tejashwi Yadav Trolled) करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-'राष्ट्रपति भवन में मूर्ति नहीं चाहिए.. कभी NDA उम्मीदवार की आवाज भी सुनी क्या?', तेजस्वी का तंज

बधाई देकर ट्रोल होने लगे तेजस्वी: तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "द्रौपदी मुर्मू को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं." जैसे ही ये ट्वीट पोस्ट हुआ तेजस्वी अपने इस बधाई संदेश के बाद ट्रोल होने लगे. गोपाल सनातनी नामक एक यूजर ने लिखा, "तेजस्वी यादव ने द्रौपदी मुर्मू को ‘मूर्ति’ बताया था. हमने कभी उन्हें बोलते नहीं सुना. आज ध्यान से सुन लेना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलेंगी." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ''भाई आपने तो बोला था की आपको राष्ट्रपति भवन में मूर्ति नहीं चाहिए, फिर बधाई किस चीज की?'', एक दूसरे यूजर ने लिखा कि- ''कैसा लग रहा है....? बिना वोट दिए शुभकामनाएं देना पड़ रहा है वो भी एक मूर्ति ( आपके कहे अनुसार) को ...एकदम बेशर्मी की हदें पार कर दिए आप."

तेजस्वी यादव ने कहा था मुर्मू को 'मूर्ति': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Presidential Candidate Draupadi Murmu) पर तंज कसा था. शिवहर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि राष्ट्रपति भवन में हमें कोई मूर्ति तो नहीं चाहिए, हम राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे हैं. आपने यशवंत सिन्हा को हमेशा सुना होगा लेकिन सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति की उम्मीदवार को हमने कभी नहीं सुना है?

"राष्ट्रपति भवन में मूर्ति की जरूरत नहीं है. आपने यशवंत सिन्हा जी को तो आपने हर जगह बोलते हुए सुना होगा, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से जो राष्ट्रपति दी गई है. हालांकि छोटा मुंह बड़ी बात बोलनी नहीं चाहिए लेकिन हमने कभी नहीं सुनी और हमको नहीं लगता कि आप लोग भी कभी उनकी आवाज सुनी होगी. जब से उम्मीवार बनीं हैं, एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की हैं उन्होंने"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details