पटनाः पड़ोसी राज्य झारखंड में वोटों की गिनती जारी है. 81 सीटों के रुझानों में झामुमो गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि बीजेपी अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है. रुझानों से उत्साहित झामुमो गठबंधन के सहयोगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि परिणाम आने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री होंगे.
'सरकार से उब चुकी थी जनता'
झामुमो के साथ झारखंड में मिलकर चुनाव लड़ी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने खुद गांव-गांव में जाकर लोगों का मूड जानने की कोशश की थी. लोगों का जो मूड था वो एकतरफा था, लोग मौजूदा सरकार से उब चुके थे. 19 सालों में 16 साल बीजेपी ने झारखंड में शासन किया. लेकिन कहीं कोई विकास नहीं हुआ. लोगों में आक्रोश था. हर चरण में महागठबंधन को बढ़त मिली है.
बयान देते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ये भी पढ़ेंः झारखंड के रुझान पर RJD खुश, विजय प्रकाश बोले- बिहार में भी बनेगी महागठबंधन की ही सरकार
फायदे में दिख रही है जेएमएम
विधानसभा चुनाव के रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक आए सभी 81 सीटों के रुझानों में से झामुमो गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है, हालांकि इससे पहले वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में जेएमएम गठंबधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था. सूबे में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है, ऐसे में एक-एक सीट दोनों बड़ी पार्टियों के लिए काफी अहम हो गई है.
झारखंड में कौन मारेगा बाजी?
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में आजसू के साथ गठबंधन करने वाली बीजेपी इस बार अकेले ही मैदान में उतरी थी. दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. वहीं, सरकार बनाने में बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा भी अहम रोल अदा कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड में पहली बार अपना कार्यकाल पूरा करने वाली सरकार दोबारा सत्ता में आती है या जेएमएम गठबंधन इस बार बाजी मारेगी.