बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा - पटना में वर्चुअल मीटिंग

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज महागठबंधन के सभी विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था को उजागर करने को लेकर यह बैठक करेंगे. इसमें नेता प्रतिपक्ष कई मुद्दें पर बातचीत करेंगे.

मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता राजद
मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता राजद

By

Published : May 16, 2021, 2:29 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था को उजागर करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्चुअल तरीके से आज महागठबंधन के सभी विधायकों के साथ लगभग 3:00 बजे वर्चुअल बैठक करेंगे. जिसमें सरकार द्वारा विधायक निधि से दो करोड़ का फंड लिए जाने वाला पैसा कहां उपयोग हो रहा है. उस पर सभी विधायकों के साथ फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- बदले नियमों के साथ बिहार में आज से 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जान लीजिए गाइडलाइन

विधान पार्षदों से लेंगे फीडबैक
तेजस्वी यादव की वर्चुअल मीटिंग से पहले पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार सरकार ने सभी विधायक विधान पार्षदों से कोरोना उन्मूलन कोष में मुख्यमंत्री विकास निधी के तहत दो करोड़ की राशि जमा कर ली है. इसको लेकर तेजस्वी यादव अपने पार्टी और महागठबंधन के सभी विधायक विधान पार्षदों से फीडबैक लेंगे. फीडबैक पर सभी नेता एक दूसरे से विचार-विमर्श करेंगे.

देखें वीडियो

कोरोना में उजागर हुई है नाकामी
कोरोना काल में सरकार की जिस तरह से नाकामी उजागर हुई है. बिहार लाशों के ढेर पर है. गंगा नदी में शवों का प्रवाह किया जा रहा है. बक्सर चौसा के बाद पटना में भी गंगा नदी में शव बरामद हुए हैं. हर ओर सरकार की नाकामी है. इस महामारी के दौरान सरकारी अस्पतालों में ना ही बेड है, ना ही दवाई है, सरकार एंबुलेंस छुपा रही है. सरकार के मंत्री पुराने ही एंबुलेंस को उद्घाटन करने में लगे हुए हैं.

दवा से लेकर एंबुलेंस तक की कालाबाजारी
हर तरफ दवा से लेकर एंबुलेंस तक की कालाबाजारी हो रही है. सरकार की इस नाकामी को लेकर विपक्षी दलों के साथ आज तेजस्वी यादव वर्चुअल मीटिंग करेंगे. कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों की मदद करने के लिए तेजस्वी यादव द्वारा दो-दो बार सीएम को पत्र लिखा गया है. लेकिन उनके पत्रों को सरकार ने अनदेखा कर दिया.

आगे की रणनीति पर होगा विचार
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी तेजस्वी यादव गायब हैं. तेजस्वी यादव के गायब होने पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में गायब होने का पोस्टर लगाया गया है. तो वहीं जदयू और बीजेपी के नेता लगातार तेजस्वी यादव पर चुटकी ले रहे हैं.

इन सब के बीच आज तेजस्वी यादव जनता के मुद्दों को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी यादव के इस वर्चुअल बैठक के बाद महागठबंधन का क्या रुख होता है.

यह भी पढ़ें- पटना में ब्लैक फंगस के 14 नए मरीज मिले, बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 30 के पार

यह भी पढ़ें- DMCH पर चिदंबरम का नीतीश कुमार पर हमला- कभी दरभंगा गए भी हैं क्या ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details