तेजस्वी यादव का बीजेपी पर निशाना पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीजेपी पर निशाना (Tejashwi Yadav target on BJP ) साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून पर अपना पक्ष रख दिया है. सदन को गुमराह करके काम नहीं चल सकता है. ग्रामीण विकास विभाग पर आज चर्चा थी, विपक्ष के पास इस विषय पर चर्चा के लिए कोई जानकारी ही नहीं थी. सदन में उन्हें 50 मिनट से ऊपर अधिक समय दिया गया. तब पर भी विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा नहीं किया. जहां भी शराब की घटना सामने आ रही है वहां पर कार्रवाई भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 'नीरो जैसा हाल नीतीश कुमार का है.. बिहार में मौत पसरा है और मुख्यमंत्री अहंकार में डूबे हैं'- अश्विनी चौबे
लोगों को जागरूक होने की जरूरतःतेजस्वी ने कहा कि कोई किसी को बताकर नहीं जाता है कि शराब पीने वाला है. सरकार को बताकर पीने वाला थोड़े ही जाता है कि पीने जा रहे हैं. लोगों में जागरूकता होनी चाहिए. हमलोग भी छोटे थे तो हमारे माता-पिता ने हमें जागरुक बनाया. जब बच्चे बाहर जाते हैं तो घर के अभिभावक बच्चों को जानकारी देते हैं कि नशा मत करना. इसकी आदत सही नहीं है. जहरीली शराब पर कार्रवाई हो रही है.
यूपी और हरियाणा से आ रहे शराबःतेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो शराब मिल रहे हैं वह ज्यादातर उत्तर प्रदेश और हरियाणा से ही सप्लाई होती है. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उस पर वह लोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि मैं कोलकाता जा रहा हूं. वित्त मंत्री भी हमारे साथ जा रहे हैं. ईस्ट जोन के सभी सीएम की मीटिंग भारत सरकार के द्वारा बुलाई गई है. ईस्ट के राज्यों से जुड़े हुए जो मसले हैं, उन मामलों में कुछ उलझन में है. उन तमाम विषयों पर चर्चा होगी. हमलोग भी अपनी बातों को रखेंगे.
नेता प्रतिपक्ष के समधी के घर शराब मिलने की सूचना मिला हैः तेजस्वी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर से 108 कार्टन शराब बरामद हुई है. यह मुझे सदन में जानकारी मिली है. अब इसमें सच्चाई क्या है इसकी जांच चल रही है. अगर यह सच है तो बहुत ही गंभीर मामला है. विपक्ष अपनी बातों को इस विषय पर रखा है तो मुख्यमंत्री ने भी अपनी बातों को सदन में रखा है.
"सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून पर अपना पक्ष रख दिया है. सदन को गुमराह करके काम नहीं चल सकता है. ग्रामीण विकास विभाग पर आज चर्चा थी, विपक्ष के पास इस विषय पर चर्चा के लिए कोई जानकारी ही नहीं थी. जहां तक बिहार में शराब की बात है तो यहां शराब यूपी और हरियाणा से आ रहा है, जहां बीजेपी की सरकार है. इसपर वोलोग कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं"-तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री