बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं' - bihar latest news

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड (Muzaffarpur Shelter Home Case) मामले में 'बड़े तोंद वाले और मूंछ वाले अंकल' का नाम सामने आया था. क्या उस मामले में अब तक कुछ हुआ? किसी को सजा मिली? इसका जवाब प्रदेश की सरकार को देना चाहिए.

tejashwi
tejashwi

By

Published : Feb 3, 2022, 4:11 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजधानी के गायघाट बालिका गृह (Patna Gaighat Shelter Home) में हुई घटना को लेकर भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुजफ्फरपुर में जो बालिका गृह कांड हुआ था, उसके दोषी को अभी तक सजा नहीं दी गई है, कहीं ना कहीं ये कांड भी उसी की तरह है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में इस तरह के कांड बिहार में हो रहे हैं और सरकार मौन है. कहीं न कहीं सरकार को इसको लेकर जवाब देना होगा.

देखें वीडियो

वहीं, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी जेडीयू पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने किया था. आज अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: खुलासा: सुधार गृह से बाहर आई युवती ने खोले राज...'सुंदर लड़कियां हैं मैडम की फेवरेट'

तेजस्वी ने कहा कि जनता को यह बात सार्वजनिक रूप से बतानी होगी, कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की राह में कौन लोग बाधक हैं. वहीं उन्होंने एनडीए में बीजेपी से खफा चल रहे मुकेश सहनी को महागठबंधन में लिए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: शेल्टर होम कांड पार्ट-2: बालिका गृह कांड की जांच के लिए कमेटी गठन की उठी मांग, बोला विपक्ष- निष्पक्ष जांच करवाए सरकार

ये भी पढ़ें: Patna Gaighat Shelter Home Case: बोले मंत्री- निदेशक के जांच में आरोप गलत, प्रधान सचिव भी करेंगे जांच

ये भी पढ़ें: पटना के गायघाट शेल्टर होम में लड़कियों के शोषण मामले में संचालक पर हो सख्त कार्रवाई: पप्पू यादव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details