बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कश्मीर मुद्दे पर तेजस्वी ने केंद्र को घेरा, कहा- हालात छुपा रही है सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिस तरह विपक्ष को जम्मू कश्मीर जाने से रोका गया, उससे साफ जाहिर है कि वहां की स्थिति सामान्य नहीं है.

तेजस्वी यादव

By

Published : Aug 25, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 7:08 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष जब जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया तो सरकार को उन्हें रोकना नहीं चाहिए था. तेजस्वी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिस तरह विपक्ष को जम्मू-कश्मीर जाने से रोका गया, उससे साफ जाहिर है कि वहां की स्थिति सामान्य नहीं है. घाटी के हालत को सरकार जानबूझकर छुपा रही है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि जब वहां हालात सही हैं तो सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को क्यों नजरबंद किया है.

तेजस्वी यादव का बयान

जम्मू-कश्मीर जा रहे नेताओं को लौटना पड़ा
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष जम्मू कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए जा रहा थे. इसमें आरजेडी नेता भी शामिल थे. लेकिन, शिमला एयरपोर्ट से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा. तेजस्वी ने कहा है कि कश्मीर जाने वाले नेताओं मे पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी थे. उन्होंने बताया कि वहां के हालात बद से बदतर हैं.

केंद्र सरकार पर हमला बोला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कश्मीर के लोग बहुत ज्यादा पीड़ित हैं. यहां तक कि वहां के लोगों को दवा लेने के लिए जम्मू कश्मीर से दिल्ली आना पड़ रहा है. जम्मू कश्मीर के हालात के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. तेजस्वी ने कहा है कि भारत सरकार अनुच्छेद 370 पर राजनीति कर रही है और लोगों को भ्रम में डाल रही है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details