पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये लोग अब सिर्फ देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. ये सभी देश की समस्याओं को खत्म करने की बजाय धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
धर्म के नाम पर हो रही है राजनीति
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के बाद अब दिल्ली में भी जनता ने इन्हें बात दिया है कि धर्म के नाम पर अब देश में कुछ नहीं चलेगा. बावजूद इसके ऐसे नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इनके दिल्ली के नेता विद्यालय के पाठ्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ाने की बात कहें हैं, इससे ये लगता है कि ये शिक्षा को भी पूरी तरह से धर्म से जोड़ना चाहते हैं. जो देश के लिए दुर्भाग्य की बात है.
देश का हो रहा विनाश
तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि देश की जनता ने संदेश दे दिया है. लेकिन इन संदेशों के बाद भी ये कुछ समझने को तैयार नहीं हैं. ऐसे नेता देश में धार्मिक भावना को बिगाड़कर देश का विकास नहीं विनाश करना चाहते हैं.