बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार तैयार - सुशील मोदी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिये

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बुधवार को राजद कार्यालय (Tejashwi Yadav meeting in RJD office) पहुंचे. वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य बड़े नेताओं के साथ बैठक की. बैठक से बाहर निकलने पर तेजस्वी ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. सुशील मोदी को प्रधानमंत्री बन जाने की सलाह दी. NHRC की जांच पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर भी बात की. पढ़िये पूरी खबर.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Dec 21, 2022, 6:53 PM IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान.

पटना: बिहार सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां पर लगातार कोरोना की जांच (Corona test in Bihar) चल रही है. वर्तमान में राज्य में कोरोना के मात्र तीन मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश है कि प्रतिदिन जांच के आंकड़ों को अपलोड किया जाए. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को यह दावा किया. पार्टी कार्यालय में बैठक समाप्त होने के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः'केंद्र सरकार के एजेंडे के तहत बिहार पहुंची NHRC टीम', तेजस्वी यादव का बयान

सुशील मोदी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिएः बता दें कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को राजद कार्यालय (Tejashwi meeting in party office) पहुंचे. वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ कई बड़े नेताओं के साथ बैठक की. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी को देश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए. वह नरेंद्र मोदी को गद्दी से हटा दें और खुद प्रधानमंत्री बन जाएं. बस एक शब्द ही तो हटाना है. तेजस्वी यादव, सुशील मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए.

'सुशील मोदी को देश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए. वह नरेंद्र मोदी को गद्दी से हटा दें और खुद प्रधानमंत्री बन जाएं. बस एक शब्द ही तो हटाना है. भाजपा के लोग हमेशा बिहार का अपमान करते रहते हैं. पीयूष गोयल ने जो बयान दिया है निश्चित तौर पर वह बिहारियों को अपमानित करने वाला है' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ेंः 'शराब से दूसरे राज्यों में भी मौत': CM नीतीश बोले- 'NHRC की जांच सिर्फ बिहार में क्यों?'

75,500 नौकरियों का सृजनःउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में बताया था कि भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में बिहार से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हुई है. वहां तो कोई जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नहीं की. उन्होंने कहा कि चार महीना पहले भी तो जहरीली शराब से मौत हो रही थी, उस समय भाजपा क्यों चुप थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार 75,500 नौकरियों का सृजन कर रही है. इसी से भाजपा बौखलायी है. इसलिए शराब के मुद्दे को उठा रही है.


बिहार काे बदनाम करती है भाजपा: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बिहार के संबंध में दिये गये बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा बिहार का अपमान करते रहते हैं. पीयूष गोयल ने जो बयान दिया है निश्चित तौर पर वह बिहारियों को अपमानित करने वाला है. बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर चर्चा करते हुए भाजपा के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि "अगर इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details