बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD Iftar Party: हिन्दी और उर्दू दोनों में छपवाया गया आमंत्रण पत्र, राबड़ी पर होगा दावत-ए-इफ्तार - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में राजद की इफ्तार पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तैयारियों का जायजा लिया. इफ्तार पार्टी के लिए हिंदी और उर्दू में आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं. श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर इफ्तार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 10:23 PM IST

पटना:बिहार के पटना में राजद की इफ्तार पार्टी 9 अप्रैल को होने वाली है. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तैयारी का जायजा लिया. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावत ए इफ्तार की तैयारी की समीक्षा की साथ ही विशेष हिदायत दी कि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. बता दें कि आगामी 9 अप्रैल को श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास दस, सर्कुलर रोड पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया है.

राजद की इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रण पत्र

यह भी पढ़ेंःBihar Politics:'खड़गे का नीतीश को आया फोन..' बोली BJP- 'देश में खिचड़ी गठजोड़ से घोटालों की सरकार बनानी है?'

राजद की इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रण पत्र

सम्मान और आदर दिया जाएःइस आयोजन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने संयुक्त रूप से दावत ए इफ्तार का आयोजन कर रोजेदारों के साथ समाज के सभी वर्गों, क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार की शाम दावत ए इफ्तार की तैयारी का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को विशेष हिदायत दी कि जो लोग दावत ए इफ्तार मे शिरकत के लिये आएं, उन्हें पूरा सम्मान और आदर दिया जाए.

आमंत्रण पत्र भी छपवाएःरोज़ेदारों को इफ्तार, वजू एवम नमाज की अदायगी मे कोई कठिनाई न हो इसका विशेष धयान कार्यकर्ता रखें. इस समीक्षा बैठक मे राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, तनवीर हसन, मंत्री आलोक कुमार मेहता, इसराइल मंसूरी, विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन, विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक भोला यादव, शक्ति यादव, अनवर आलम, रियाजुल हक़, प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद नेता नंदू यादव, गुलाम रब्बानी सहित पार्टी के कई और नेता उपस्थित थे. बता दें कि राजद की इस इफ्तार की निगरानी भोला यादव के द्वारा की जा रही है. इफ्तार के लिए विशेष रूप से हिंदी और उर्दू में आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details