पटनाः बिहार में काफी दिनों के बाद रोजगार को लेकर बहस छिड़ी है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन की तरफ से प्रदेश के 19 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के हवाले से सीएम नीतीश कुमार से जब इस बावत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह दिया 'तो उन्हीं से पूछ लीजिए...कैसे मिलेगा रोजगार'. इसपर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को नसीहत दे दी है.
इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
'तेजस्वी यादव से ही पूछ लीजिए...' सीएम नीतीश के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला के लहजे में उनके सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा 'ऐसा है नीतीश जी.... एक कॉपी और कलम पास रख मुझे बुलाइए, मैं बताऊँगा कि कब, कितना, कैसे, क्यों और कहां बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार देना है? कैसे IT पार्क,उद्योग-धंधे लगाने है? कैसे Cluster-based Industrial development करना है? बिहार को अब आपकी संकीर्ण और कालग्रस्त सोच नहीं चाहिए.'