बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने CM नीतीश को 5W 1H में दिया जवाब, कहा- कॉपी-कलम रखकर मुझे बुलाइये... हम बताएंगे - Tejashwi Yadav replied to CM Nitish r

सीएम नीतीश कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सलाह और नसीहत भरा जवाब दिया है. सीएम नीतीश के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मुझे कॉपी और कलम रखकर बुलाइए... हम बताएंगे कि रोजगार कैसे मिलेंगे. पढ़ें खबर...

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Nov 23, 2021, 3:35 PM IST

पटनाः बिहार में काफी दिनों के बाद रोजगार को लेकर बहस छिड़ी है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन की तरफ से प्रदेश के 19 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के हवाले से सीएम नीतीश कुमार से जब इस बावत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह दिया 'तो उन्हीं से पूछ लीजिए...कैसे मिलेगा रोजगार'. इसपर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को नसीहत दे दी है.

इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई

'तेजस्वी यादव से ही पूछ लीजिए...' सीएम नीतीश के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला के लहजे में उनके सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा 'ऐसा है नीतीश जी.... एक कॉपी और कलम पास रख मुझे बुलाइए, मैं बताऊँगा कि कब, कितना, कैसे, क्यों और कहां बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार देना है? कैसे IT पार्क,उद्योग-धंधे लगाने है? कैसे Cluster-based Industrial development करना है? बिहार को अब आपकी संकीर्ण और कालग्रस्त सोच नहीं चाहिए.'

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा था कि बिहार के युवाओं को 19 लाख रोजगार कैसे देंगे? यह सवाल तेजस्वी यादव पूछ रहे हैं. इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा था कि 'तो पूछ लीजिए न उनसे...उन्हीं से पूछिए... और जो कहे उसे खूब छापिए.'

इसे भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम

सीएम नीतीश के इस बयान के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है. बता दें कि बिहार में सरकार गठन के एक साल से अधिक बीत हो गए हैं. तेजस्वी यादव सहित तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता 19 लाख रोजगार देने को लेकर गाहे-बेगाहे सवाल पूछते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details