पटना:आरजेडी ने सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर युवा राजद की एक बैठक का आयोजन किया. ये आयोजन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1 पोलो रोड पर किया गया. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल और राजद के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने का सुझाव दिया गया.
सदस्यता की समीक्षा बैठक में बोले तेजस्वी- 'नौजवानों की लड़ाई, हमारी लड़ाई है' - तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रही है. पार्टी ऐसे युवाओं को जो सरकार की गलत नीति के कारण बेरोजगार हो रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से पार्टी में जोड़ना प्राथमिकता है.
बैठक में सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान की समीक्षा करने की बात कही गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रही है. पार्टी ऐसे युवाओं को जो सरकार की गलत नीति के कारण बेरोजगार हो रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से पार्टी में जोड़ना प्राथमिकता है.
युवा राजद जोड़ेगी सबसे ज्यादा सदस्य!
प्रदेश भर में राजद का सदस्यता अभियान चल रहा है. सभी प्रकोष्ठ को सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. युवा राजद सबसे ज्यादा लोगों को राजद से जोड़ने का दावा कर रहा है. अब देखना है कि राजद अपने एजेंडे के आधार पर राज्य के कितने युवाओं को पार्टी से जोड़ पाती है क्योंकि राज्य की ज्यादातर पार्टियों ने सदस्यता अभियान में युवाओं पर फोकस कर रखा है.