पटना: सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हुए एकांत मुलाकात पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार को एनपीआर और एनआरसी का किया हुआ वादा याद दिलाने गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में एनपीआर और एनआरसी लागू नहीं हो सके इस बात पर चर्चा हुई थी.
NPR और NRC पर नीतीश कुमार को उनका वादा याद दिलाने गए थे- तेजस्वी - बिहार में एनआरसी
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वे सीएम को किया हुआ वादा याद दिलाने गए थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने बिहार में एनआरसी को लागू नहीं होने का जनता से वादा किया था. जिसको निभाने के लिए हमारी पार्टी ने लगातार सदन में अपनी बातें रखी. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को किया गया वादा भूल गए थे, उसी को याद दिलाने गए थे.
'JDU की महागठबंधन में जगह नहीं'
वहीं, नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ये लोग थके हुए लोग हैं. जो आरएसएस और बीजेपी से नहीं लड़ सकते हैं, उनकी हमारी पार्टी में जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि डेथ फोर्सेज हैं, ये कोई काम के नहीं रहे.