बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना लौटे तेजस्वी, पत्रकारों के सवाल पर बोले- विरोधियों को सदन में दूंगा जवाब - सरकार से जवाब

पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पुरानी बीमारी का इलाज करवा रहे थे. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर यही कहा था कि वह इलाज करवा रहे थे और यही कारण है कि मैं पटना नहीं पहुंचा.

तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 1, 2019, 8:55 AM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंच गए हैं. 29 मई से सक्रिय राजनीति से गायब रहे तेजस्वी यादव लंबे इंतजार के बाद लोगों के सामने आए हैं. आज तक वह पटना से बाहर थे और विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने के बाद भी वह नहीं दिखे थे. इसको लेकर सत्ता पक्ष के लोग लगातार सवाल उठा रहे थे.

आज सदन में भी पहुंचेंगे
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तेजस्वी यादव पटना पहुंचे गए. जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी बीमारी का इलाज करवा रहे थे. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर यही कहा था कि वह इलाज करवा रहे थे और यही कारण है कि मैं पटना नहीं पहुंचा. वह आज सदन में भी पहुंचेंगे. उनका कहना है कि सदन में पहुंच कर मैं सरकार से मुजफ्फरपुर में जो मासूम बच्चों की मौत हुई है उसका जवाब लेंगे.

गाड़ी में बैठते हुए तेजस्वी यादव

राजनीतिक गलियारों में थी चर्चा
मालूम हो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही तेजस्वी यादव पटना में नहीं थे. सक्रिय राजनीति से वो लगातार गायब रहे. जिसको लेकर मीडिया और राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हुई. कई बार सत्ता पक्ष के लोगों ने तेजस्वी की इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर सवाल खड़े किए. यहां तक कि प्रतिपक्ष का दूसरा नेता चुनने तक की बात होने लगी.

बयान देते प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

सत्ता पक्ष ने कहा था संवैधानिक संकट

बता दें कि मॉनसून सत्र भी शुरू हो गया और वह गायब रहे, जिसे सत्ता पक्ष ने इसे संवैधानिक संकट बताया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपनी बीमारी के इलाज की बात कह कर ट्वीट किया और लोगों के सामने जल्द ही आने की बात कही. बहरहाल, अब देखना ये होगा इतने लंबे आराम के बाद पटना पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता अपनी विपक्ष की भूमिका कैसे निभाते हैं. विधानसभा का सत्र चल रहा है और विपक्ष किस तरह से सरकार को घेरने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details