पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया. रैली को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने मंच से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि देश में रोजगार देने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को लगातार ठगने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार द्वारा की जा रही शिक्षक भर्ती को लेकर अपनी पीठ थपथपायी.
"बिहार ने पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया है कि हम एक साथ एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं. उसको लेकर भी भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं. हमने जो वादा किया था 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का उस पर हमने काम करना शुरू कर दिया है. आगे और ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का हम काम करेंगे."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
लोगों ने समझ लिया वोट किसको देना हैः तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में अब रोजगार ही मुद्दा होगा. रोजगार के नाम पर ही लोगों के बीच हम लोग जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में हिंदू मुस्लिम करके वोट अपने पक्ष में करना चाहते हैं. अब वह जमाना नहीं है. लोगों ने समझ लिया है कि वोट किन लोगों को देना है और किस तरह के लोग युवाओं को रोजगार देंगे. किस तरह से देश में बेरोजगारी दूर होगी, जनता सब देख रही है. अब जनता सजग हो गई है.
भाजपा ने क्या किया, जनता जानती है: तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में भाजपा के लोगों ने क्या-क्या किया है, वह भी जनता जानती है. किस तरह से मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद बिक्री की गई, किस तरह से जम्मू कश्मीर बहुमत नहीं था तो एक केंद्र शासित का राज्य का दर्जा दिया गया, किस तरह महाराष्ट्र में किया गया यह देश की जनता देख रही है. भारतीय जनता पार्टी यही चाहती है कि वह जो कहे, जो करे वह सही है. लेकिन वह होने वाला नहीं है. पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं.