पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर निशान साधा. तेजस्वी ने पूछा कि सुशासन की बात कहने वाले नीतीश कुमार जी बताइए कि बिहार में ऐसा क्यों हो रहा है?
ये भी पढ़ें: समस्तीपुरः JDU कार्यकर्ता का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका
तेजस्वी ने पूछा कि, 'बिहार में क्या हो रहा है नीतीश जी? बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गई है. एक मुस्लिम युवक जो जेडीयू का कार्यकर्ता भी था, उसे गाय के नाम पर पीटा गया, उसे गोरक्षकों ने पीटा, आग लगा दी और फिर दफना दिया. बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और लोग कानून अपने हाथ में क्यों ले रहे हैं?'
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM
दरअसल मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद एक पोल्ट्री फार्म में दफना दिया गया था. आरोपी ने शरीर को जल्दी से गलने के लिए नमक का भी इस्तेमाल किया.
इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति कैमरे पर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि हिंसक गोरक्षकों ने रिजवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. हालांकि, ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.