पटना:राजधानी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नागरिकता कानून के विरोध में अपने हजारों समर्थकों के साथ राजद कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ डाक बंगला चौराहा पहुंचे. वहीं, तेजस्वी के सड़क पर पैदल यात्रा के दौरान भीड़भाड़ के चलते अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
'मेरा नाम तेजस्वी यादव है. मैं भारत का नागरिक हूं' - अब्दुल बारी सिद्दीकी
तेजस्वी यादव लगभग 1 बजे राजद कार्यालय पहुंचे. पार्टी दफ्तर में कुछ देर रहने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ पैदल डाक बंगला चौराहे के लिए निकल गए. इस दौरान तेजस्वी ने हाथों में एक पोस्टर रखा था.
तेजस्वी यादव उतरे सड़क पर
बता दें कि शनिवार को राजद की तरफ से बंद का आह्वान किया गया है. इसे सफल बनाने के लिये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और प्रदर्शन किया. आज तमाम राजद कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पोस्टर के जरिए तेजस्वी ने किया विरोध
तेजस्वी यादव दोपहर के 1 बजे राजद कार्यालय पहुंचे. पार्टी दफ्तर में कुछ देर रुकने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी और सैकड़ों समर्थकों के साथ वे डाक बंगला चौराहे की तरफ बढ़े. इस दौरान तेजस्वी ने हाथों में एक पोस्टर लिया था, जिसमें लिखा था 'मेरा नाम तेजस्वी यादव है. मैं भारत का नागरिक हूं' लिखा था. इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे.