पटना:बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 73 लोगों की मौत होने के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है. खासकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के छपरा दौरे को लेकर भाजपा और महागठबंधन के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे (Tejashwi Yadav On NHRC Bihar Visit) हैं. भाजपा के नेता सदन के बाहर और अंदर एक स्वर में नीतीश सरकार को घेरने में लगे हैं. वहीं महागठबंधन के नेता नीतीश सरकार के बचाव के साथ-साथ मानवाधिकार आयोग के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनएचआरसी की टीम दिल्ली से केंद्र सरकार के एक एजेंडा के तहत बिहार पहुंची हुई है.
ये भी पढ़ें-'BJP के इशारे पर बिहार पहुंची है मानवाधिकार आयोग की टीम'.. JDU-RJD ने निकाली भड़ास
"मानवाधिकार की टीम दिल्ली से केंद्र सरकार के एक एजेंडा के तहत बिहार पहुंची हुई है. मध्यप्रदेश में भी जहरीली शराब कांड से लोग मरे हैं जबकि वहां शराबबंदी नहीं है फिर भी वहां मानवाधिकार आयोग की टीम नहीं गई और यह टीम बिहार दौरे पर आई है."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
"एक जगह से एजेंडा फिक्स हो जाता है कि इनको बदनाम करना है. अभी भी स्टिंग ऑपरेशन करियेगा तो फिर शराब मिलेगा. स्टिंग ऑपरेशन करने से किसी को मना थोड़े न किया है. किसी भी राज्य में चले जाइये 100 फीसदी कोई ठीक नहीं होता है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
एनसीआरबी की रिपोर्ट पर नित्यानंद राय का सदन में बयान देखे बीजेपी नेताःएनएचआरसी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि मानवाधिकार आयोग की यह टीम अपने मर्जी से नहीं आई है. बल्कि केंद्र सरकार के इशारे पर भेजी गई है. एनसीआरबी का रिपोर्ट जब जारी हुआ उस समय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में थी. केंद्र में भी उसकी ही सत्ता है और यह केंद्रीय टीम है. ऐसे में भाजपा के लोग आज जो सवाल उठा रहे हैं. पहले वह यह देखें कि उनके मंत्री नित्यानंद राय ने एनसीआरबी की रिपोर्ट को लेकर सदन में क्या बोला है.
एनडीए गठबंधन के समय मौत पर क्यों नहीं आई थई एनएचआरसीःतेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक प्रोपेगेंडा के तहत टीम आई है और 4 महीने पहले जब भाजपा सरकार में थी. तभी ऐसे कांड होते थे. लेकिन तब टीम नहीं आई. आज भाजपा के लोग जो हल्ला कर रहे हैं. यह लोग 4 महीने पहले कहां थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि मानवाधिकार की टीम आई है. अपना जांच कर रही है. उसका काम है, करें. कोई आपत्ति नहीं है.
भाजपा महागठबंधन के रोजगार सृतन से घबराह गई हैःतेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार का सृजन कर रही है. आज ही कैबिनेट से 85000 नौकरियों का सृजन सिर्फ गृह विभाग ने किया है. इस पर चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को घबराहट हो रही है कि 10,00000 नौकरी (10 लाख नौकरी) देने का उन लोगों ने जो वादा किया है, उसको यह सरकार पूरा करने पर लगी हुई है और प्रदेश में विपक्ष इस काम में अड़चन डालने के लिए दूसरे मुद्दे उछाल रही है.