पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फ्री में कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं.
'कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं'
तेजस्वी यादव ने फ्री में कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्वागत है, लेकिन हम आशा करते हैं कि वह जरूर बताएंगे की नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य क्यों रहा ? प्रधानमंत्री बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और पैकेज के बारे में भी बताएंगे.
'बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला'
तेजस्वी यादव ने कहा, ''बीजेपी के पास चेहरा नहीं है, वित्त मंत्री द्वारा विज़न डॉक्यूमेंट जारी कराया जा रहा है यानी इनके पास कोई चेहरा नहीं है. वित्त मंत्री से पूछिए कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला ?पूछिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला..क्या मिलेगा?''