बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर तेजस्वी का हमला, बोले- टीका देश का है, BJP का नहीं

बीजेपी के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि टीका देश का है, बीजेपी का नहीं. तेजस्वी ने साथ ही पूछा कि 'बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला'? 'डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी?'

gaya
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 23, 2020, 2:16 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फ्री में कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं.

'कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं'
तेजस्वी यादव ने फ्री में कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्वागत है, लेकिन हम आशा करते हैं कि वह जरूर बताएंगे की नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य क्‍यों रहा ? प्रधानमंत्री बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और पैकेज के बारे में भी बताएंगे.

'बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला'
तेजस्वी यादव ने कहा, ''बीजेपी के पास चेहरा नहीं है, वित्त मंत्री द्वारा विज़न डॉक्यूमेंट जारी कराया जा रहा है यानी इनके पास कोई चेहरा नहीं है. वित्त मंत्री से पूछिए कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला ?पूछिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला..क्या मिलेगा?''

बीजेपी के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर तेजस्वी का हमला

'डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी ? '
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा,और कहां है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी, क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी ? बीजेपी के नेता लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए इस तरह के बयान को फेंक रहे हैं?

'कोरोना वैक्सीन सिर्फ बिहार का होगा या देश के लिए भी होगा'
तेजस्वी ने कहा कि 19 लाख रोजगार की बात कर रहे हैं तो क्या रोजगार का मतलब जूता सिलना, नाला साफ करना और पकौड़े तलना भी हुआ ? बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम तो 10 लाख सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं. बीजेपी वैक्सीन की बात कर रही है, क्या वो सिर्फ बिहार का होगा या देश के लिए भी होगा ? क्‍या कोरोना का टीका बंगाल में मुफ्त नहीं दिया जाएगा ? बीजेपी का वैक्सीन थोड़े न हुआ, आज चुनाव है तो इसकी घोषणा कर रहे हैं.

गुरुवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें बताया गया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो सरकार हर बिहार वासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details