पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अशोक चौधरी की ओर से भेजे गए मानहानि मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. वहीं पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे विधान परिषद उम्मीदवार को बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में फैसला होगा.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले अशोक चौधरी का एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्हें दलितों के लिए अपशब्द कहते हुए दिखाया गया था. इसे लेकर अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर मानहानि का दावा ठोका है. उन्होंने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
पोस्टरबाजी पर दिया गोलमोल जवाब
वहीं, जदयू की तरफ से लगाए जा रहे पोस्टरों पर भी तेजस्वी ने गोलमोल जवाब दिया. बीजेपी नेताओं के आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी ने कटाक्ष किया कि पहले देश पर ध्यान दें न बीजेपी वर्चुअल रैली पर जोर दें. चुनाव से पहले देश बचाना जरूरी है.
तेजस्वी के साथ जगदानंद सिंह गुरुवार को आरजेडी पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पुष्टि की है कि गुरुवार को पार्टी के पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक होगी. बता दें कि विधान परिषद चुनाव में नॉमिनेशन 18 जून से शुरू हो रहा है, जो कि 25 जून तक चलेगा. 29 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. अगर वोटिंग की नौबत आई तो वोटिंग 6 जुलाई को होगी.