पटना: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के अध्यक्ष शरद यादव ने इस कयास को खारिज किया कि वह बिहार में विपक्षी महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा, 'मैं शुरू से ही दिल्ली में राजनीति करता हूं, इसलिए मेरे बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने का प्रश्न ही नहीं है.'
शरद यादव ने आगे यह भी कहा कि राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी ने पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जो सही भी है. शरद यादव ने कहा कि, 'मैं महागठबंधन का चेहरा नहीं नेता तेजस्वी यादव हैं और आरजेडी ही सबसे बड़ी पार्टी है.' उन्होंने कहा कि महागठबंधन को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा.
कुशवाहा, मांझी, सहनी, शरद यादव...और बंद कमरे में बैठक
दरअसल, एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ शरद यादव ने पटना में बंद कमरे में बैठक की थी.