बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर पर बोले तेजस्वी यादव- CM नीतीश अपराधियों को दे रहे हैं संरक्षण - Nitish Kumar

गोपालगंज हत्याकांड और गया में आइसोलेशन वार्ड में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में आपराधिक घटना बढ़ गई है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : May 26, 2020, 4:47 PM IST

Updated : May 26, 2020, 6:35 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण महामारी के बीच रविवार को गोपालगंज में आरजेडी नेता के परिवार में हुई तीन हत्या का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है. तो हम पटना से लेकर गोपालगंज तक आंदोलन करेंगे.

तेजस्वी यादव ने इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते आ रहे हैं कि हम ना किसी को फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं, लेकिन यहां तो साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उनकी पार्टी के विधायक अमरेंद्र पांडे को बचाने का काम कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री अमरेंद्र पांडे को बचा रहे हैं. इससे पहले भी कई दफा उन्होंने उन्हें बचाया है.

आरजेडी कार्यालय से बाहर निकलते तेजस्वी यादव

अमरेंद्र पांडे पर सीसीए लगाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में जब भी उनकी पार्टी के कोई विधायक या नेता क्राइम में पकड़ा जाता है. तो उस धारा को ही सरकार बदल देती है. उन्होंने जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे के ऊपर सीसीए लगाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना की आड़ में आपराधिक घटना बढ़ गई है.

तेजस्वी यादव ने की प्रेस वार्ता

क्या कहते हैं तेजस्वी यादव
गया में आइसोलेशन वार्ड में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में महिला के साथ जो कुछ भी घटना घटी है. वो किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में क्या अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में अपराध कम हुए हैं, नहीं बल्कि अपराध बढ़े हैं.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में रविवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिन तीन लोगों की हत्या हुई, वो आरजेडी नेता जेपी के परिजन बताए जा रहे हैं. इस ट्रिपल मर्डर केस में आरजेडी नेता बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. तेजस्वी उसी से मिलने अस्पताल पहुंचे. बता दें, नेता प्रतिपक्ष 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में थे.

Last Updated : May 26, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details